[177] जानिए सबकुछ ? Swai Bhoj - Devnarayan aasind malaseri gothan Bhilwara Rajasthan
आसींद भीलवाड़ा सवाई भोज मंदिर तथा मालासेरी डूंगरी श्री देवनारायण जी का जन्म स्थान और गोठा धाम बगड़ावतों का गढ़ जहां बगड़ावत रहते थे इस वीडियो में आप यह सब जगह की यात्रा करेंगे और जानेंगे सवाई भोज तथा देवनारायण के बारे में क्या हुआ था उस दिन सवाई भोज आसींद में की युद्ध स्थल आसींद में युद्ध हुआ और गोठा में कहां बहकर चला गया बगड़ावतों का गढ़ एक प्राचीन इतिहास जो आप सब जानना चाहते हैं और सवाई भोज 24 भाई थे इन भाइयों के नाम से कहां-कहां और कौन-कौन से गांव बसे हुए हैं जिनमें आसींद मांडल आदि हैं श्री देवनारायण जी कैसे जन्म लेते हैं और कहां जन्म लेते हैं साथ ही घोड़े का भी जन्म होता है पहाड़ी पर कौन-कौन से महल के साक्ष्य मौजूद हैं और देखेंगे आप पुराना घरट कैसे उस समय में काम में लेते थे एक अद्भुत और बेजोड़ मशीन कला का उदाहरण साथ ही आसींद में जहां सवाई भोज का मंदिर है उस स्थान पर जो भी यात्रीगण आते हैं उनके लिए पूरे दिन राबड़ी की प्रसादी का आयोजन रहता है मुझे राबड़ी बहुत पसंद आई यहां गौशाला बनी हुई है और समाधि स्थलों के साथ-साथ कई सारे मंदिर बने हुए और यहां सवाई भोज का प्राचीन मंदिर है वहां नीम के पत्तों के नीचे उनकी प्राचीन मूर्ति वहां रखी हुई है जहां सवाई भोज की धड़ सर से अलग हुई थी साथ ही मालासेरी डूंगरी यहां से मात्र 7 से 8 किलोमीटर दूर ही है वहां सुबह से शाम भोजन चलता रहता है और गोठा में प्राचीन मंदिर नदी के किनारे बना हुआ है यह सब आप देखेंगे इस वीडियो में
bhilwara - this is great history of Rajasthan Asind Bhilwara Sawai Bhoj Devnarayan birth Palace malaseri Dungri Gota old temple story Bagdawat story movie film documentary
#shubhjourney #travel #tour #history #temple #hindu #rajasthan #bhilwara #
Shubh Journey Facebook Page - https://www.facebook.com/shubhjourneyofficial/