MENU

Fun & Interesting

18 सितम्बर 2024 को खुलेगा माता लिंगेश्वरी का द्वार, भक्तों को माता का दर्शन होगा।

Bastariya Mitan 202 5 months ago
Video Not Working? Fix It Now

18 सितंबर को खुलेगा माता लिंगेश्वरी गुफा मंदिर का द्वार, माता देंगी दर्शन कोंडागांव /फरसगांव :- साल में एक बार खुलने वाला आलोर की पहाड़ी गुफा पर स्थित माँ लिंगेश्वरी मंदिर इस साल 18 सितंबर 2024 दिन बुधवार को खुलेगा । जिसका निर्णय मंदिर सेवा समिति के सदस्यों द्वारा बैठक कर लिया गया हैं । आपको बतादें देवताओं की धार्मिक आस्था के लिए पूरे विश्व में प्रख्यात बस्तर की खूबसूरत वादियों में शिवलिंग के अवतार में माता लिंगेश्वरी विराजमान है जो ग्राम झाटीबन आलोर के पहाड़ों के बीच एक गुफा में मां लिंगेश्वरी विराजमान है, जहां हर वर्ष हजारों की संख्या में भक्त अलग-अलग राज्यों से मन्नत की कामना लिए दर्शन करने आते हैं। अधिकांश निसंतान दंपती संतान की प्राप्ति के लिए माता के दर्शन करने आते हैं । इस बार श्रद्धालुओं के लिए मंदिर का गुफा आगामी 18 सितंबर खोला जाएगा मंदिर में भक्तों का प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है, श्रद्धालुओं को मंदिर के बाहर से ही माता के दर्शन करने होंगे। श्रद्धालुओं को माता लिंगेश्वरी मेला का बड़ी बेसबरी से इन्जार रहता है। छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु अपनी मनोकामना लिए माता के दर्शन को पहुचते है।

Comment