MENU

Fun & Interesting

गिर्राज प्रसाद की नौटँकी अमर सिंह राठौर-2:ब्रज संस्कृति केंद्र/निर्देशक-डॉ. के.सी.यदुवँशी:7500437706

Video Not Working? Fix It Now

नथाराम गौड़ द्वारा रचित सांगीत (नौटँकी) : 'अमर सिंह राठौर ' ब्रज संस्कृति केंद्र,मथुरा की एक ऐसी ऐतिहासिक प्रस्तुति रही है जिसमें नौटँकी के सुप्रसिद्ध कलाकार गिर्राज प्रसाद जी द्वारा बादशाह शहंशाह की भूमिका अदा की गई थी......... साथ ही उस समय के उत्कृष्ट कलाकार नेमसिंह सिसौदिया,चौधरी धर्मपाल सिंह,पूरनलाल शर्मा,गोपीचंद प्रेमी,ताराचंद प्रेमी,रमेशचंद शर्मा,श्रीमती कृष्णा कुमारी,कमलारानी,लता वर्मा आदि ने भी बहुत अच्छा अभिनय व गायन किया था। हमने अपनी संस्था के संग्रहालय से इसकी ऑडियो रिकार्डिंग को निकाल कर बड़ी ही मेहनत करके आपके लिये इसे विशेष रूप से यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है। कृपया आप इस नौटँकी सुनें और भरपूर आनन्द लें। निवेदक: डॉ. के. सी. यदुवँशी निर्देशक/महामंत्री ब्रज संस्कृति केंद्र,मथुरा (उत्तर प्रदेश) स्वरदूत: 7500437706 💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐 मियाँ बेबात का झगड़ा नधाने में मजा क्या है ? खामखां सिंह सोते को जगाने में मजा क्या है।।

Comment