देश के हृदय में स्थित बैतूल जिले में भारत भारती परिसर में जैविक कृषि को लेकर अनेक प्रकल्प संचालित किए जा रहे हैं यहां पर गौशाला, गोबर से खाद बनाना, गोबर से बिजली बनाना, गोबर से इंधन बनाना जैसे कार्यों के साथ जैविक कृषि भी की जाती है विभिन्न प्रकल्प के माध्यम से आमजन और ग्रामीणों को प्रकृति से जोड़ने का सुंदर और सार्थक कार्य भारत भारती संस्था द्वारा किया जा रहा है आज के वीडियो में आपको बता रहे हैं यहां पर स्थापित 200 घन मीटर की क्षमता के बायोगैस प्लांट
के बारे में....
वीडियो में हमारे साथ हैं भारत भारती आवासीय विद्यालय के सचिव श्री मोहन नागर जी