MENU

Fun & Interesting

बड़े मियां बादशाह जलेसर, उत्तर प्रदेश उर्स मेला :-2019

Fiza Mobile World 270,932 5 years ago
Video Not Working? Fix It Now

मीरा बाबा के भक्तो का हार्दिक स्वागत मीरा बाबा की महिमा निराली है| 52 रूपी खिलाड़ी सरकार जिनके कब्ज़े मे जिन्नात रहते है इनकी महिमा निराली है हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सब इनके अनुयायी थे| जगत की महिमा को देखकर लेखको की लेखनी से समय-समय पर अदृश्य शक्ति से मानव को आश्चर्य चकित कर देती है| जिनकी सच्चाई सिर्फ़ इनके सच्चे भक्त जानते है| पिछले 700 वर्ष से अबतक इन्होने अजब शक्ति समय-समय पर दिखा रहे है| मुस्लिम मे नियाज़ लगाई जाती है, हिंदूो मे यह पूजा बताई जाती है, इनका मुख्या स्थान अजमेर शरीफ के उपर तारागढ़ मे स्थित है इनके अलावा दूसरा स्थान अमरोहा धाम, तीसरा स्थान जिला जलेसर मे, चौथा स्थान गांव खेरा अतरोली जिला अलीगढ़, पाँचवा स्थान गढ़रेती जिसको मीरा की रेती बोलते है| इसके अलावा मीरा धाम व बाबा के श्रदालुओ की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है| दिल्ली मे इनका स्थान दिलशाद कॉलोनी स्थित जैनका धाम नाम से . प्रसिद है इसके अतिरिक्त मैंन करामाती स्थान सददो का मुहल्ला अमरोहा मे स्थित है | मीरा बाबा के भक्त कुछ लोग मीरा बाबा की महिमाओ को नही जानते| बाबा की महिमा को पहले जानो फिर मानो| मामा भांजा दोनो सरकार एक ही है| दोनो की पूजा एक ही समान होती है | मीरा जैनका और घर के बुजुर्ग पित्तर जितने भी है सभी की फ़ातिहा लगाई जाती है| हिंदू मे राम, मुस्लिम मे रहीम खुदा एक ही है| मीरा बाबा के भक्तो को सूचना नयाज लगाए मीरा बाबा की पूजा मे सवा किलो आटे के पूये बनाए| जिसके तहत नहा धोकर, पवित्र (पाक-साफ) होकर एक किलो आटा लें इसमे 300 ग्राम गुड मिलाकर तेल या घी से अपनी इचानुसार पूए बनाए| उसके बाद 250 ग्राम चावल उबालकर, २ उदद कोरी मिट्टी के सेनक लें| उसमे चावल लेकर उस पर बूरा डाले उसके बाद एक-एक चम्मच दही डालें| उसके बाद एक-एक चम्मच देशी घी भी डाले| उसेक बाद दोनो सेनको पर एक-एक बूंदी का लड्डू रखे| लड्डू में लोंग का जोड़ा लगाए| 50 ग्राम दही, 50 ग्राम बूरा, 100 ग्राम देशी घी , 100ग्राम सरसो का तेल, २ अदद बूँदी के लड्डू, पाँच किस्म की मिठाई व लोंग लें| एक थाली मे मीठे पुए लें या जलेबी या पाँच तरह की मिठाई ले कर अगरबत्ती सुलगाकर फिर एक गिलास मे पानी लेकर बाबा के समक्ष दुआ करें| जितने घर में बुजुर्ग और पीरो, ओलिया के हक में दुआ करें| और जो अल्लाह को प्यारे हो गये है उनके लिए दुआ माँगे| सरकार-ए-आज़म बड़ी अच्छी है| आप की मुराद जल्द से जल्द पूरी होगी| हज़रत मीरा साहिब, मामा भान्जे साहिब आप की माँगे पूरी करेंगे|

Comment