पौड़ी जिले के थलीसैंण ब्लॉक स्थित बूंखाल में आज माता कलिंका का भव्य मेला हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। मेले में हजारों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर माता के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। माता कलिंका का यह मंदिर क्षेत्रीय आस्था और श्रद्धा का प्रमुख केंद्र है।
इस बार मेले में माता की पूजा-अर्चना, डोली यात्रा, कलश यात्रा और घंटियाँ चढ़ाने का आयोजन किया गया। प्रसिद्ध उत्तराखंडी गायिका हेमा नेगी करासी ने भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति दी, जिन पर भक्त, खासकर युवा, झूम उठे।