बांधवगढ़ मेला 2024 | bandhavgad Darshan Yatra 2024 | shulakshana mata ki pravachan
बांधवगढ़ दर्शन यात्रा का पहला दिवस
दिनांक___13 दिसंबर 2024 दिन___शुक्रवार
कबीरपंथ की गंगोत्री
सद्गुरु कबीर धर्मदास सेवाश्रम (तालागांव) बांधवगढ़
बांधवगढ़ दर्शन यात्रा की शुरुआत प्रातः गुरु महिमा पाठ के साथ हुई। उसके पश्चात महंत श्री राजु दास एवं साथियों के सुमधुर स्वर में सद्गुरु कबीर धनी धर्मदास जी साहब एवं आमिन माता साहिबा के भजन अनवरत चलते रहे। भक्तों को दोपहर में परम पूजनीय गुरुमाता सुलक्षणा देवी के आशीर्वचन का लाभ प्राप्त हुआ। संध्याकालीन सभा में मूल संध्या पाठ के पश्चात भक्तों को परम पूजनीय गुरु गोस्वामी डॉ. भानुप्रताप साहब के दर्शन बन्दगी का लाभ भी प्राप्त हुआ।
कबीरपंथ की गंगोत्री बांधवगढ़ में भक्तजन प्रातः काल से ही सत्संग-भजन, आशीर्वचन, दर्शन बन्दगी का लाभ प्राप्त कर धन्य-धन्य हो रहे थे। साहब की असीम कृपा से बांधवगढ़ दर्शन यात्रा का पहला दिवस निर्विघ्न सम्पन्न हुआ।
सद्गुरु कबीर धनी धर्मदास जी साहब, आमिन माता साहिबा, चार गुरु वंश बयालीस के पतित पावन चरण कमलों में कोटि-कोटि पायलागी बन्दगी करते हुए समर्थ पुरुष वचनवंश मुक्तामणि नाम साहब के पतित पावन चरण कमलों में कोटि-कोटि पायलागी बन्दगी सादर सप्रेम साहेब बन्दगी साहेब...🙏🌹🍃
#बांधवगढ़मेला2024
#bandhavgadDarshanYatra2024
#shulakshanamatakipravachan