नीलकंठ महादेव की कथा
नीलकंठ महादेव मंदिर, उत्तराखंड के घने जंगलों और ऊँची पहाड़ियों के बीच स्थित एक पवित्र धाम है। इस मंदिर का संबंध समुद्र मंथन की पौराणिक कथा से जुड़ा है। जब देवताओं और असुरों ने अमृत प्राप्त करने के लिए समुद्र मंथन किया, तब उसमें से अनेक रत्नों के साथ एक विषैला हलाहल विष भी निकला। यह विष इतना घातक था कि इससे पूरी सृष्टि का विनाश हो सकता था।
तब भगवान शिव ने करुणा दिखाते हुए इस विष को अपने कंठ में धारण कर लिया, लेकिन उसे अपने उदर में नहीं उतारा। विष के प्रभाव से उनका कंठ नीला पड़ गया, और तभी से उन्हें "नीलकंठ" कहा जाने लगा। कहा जाता है कि यही वह स्थान है जहाँ भगवान शिव ने विष के प्रभाव को शांत करने के लिए तपस्या की थी।
आज भी यह मंदिर भक्तों के लिए आस्था और आध्यात्मिक शक्ति का केंद्र है, और विशेष रूप से महाशिवरात्रि के अवसर पर यहाँ भव्य मेला लगता है।
जय भोलेनाथ !
#NeelkanthMahadev #Mahadev #ShivratriSpecial #BholeNath #HarHarMahadev #OmNamahShivaya #ShivShakti #Mahakal #thevloggerabhiShivaDevotee #HimalayanTemple #DivineJourney
#Mahashivratri2025 #ShivratriVlog #ShivratriFestival #ShivratriCelebration #ShivratriDarshan #ShivBhakt #BholeKeBhakt #ShivKiMahima
#TravelVlog #HindiVlog #SpiritualJourney #TravelUttarakhand #ExploreIndia #IndianTemples #VloggerLife #DivineVlog #PahadonKiYatra #TravelForBhakti
#thevloggerabhi #deepakvedivlogs #dharmikdharti #newvlog #devbhoomiuttarakhand #thevloggerabhi #ghantakarnmandir #hindivlog