🎭 टांडा भगोरिया हाट 2025 | धार जिला, मध्य प्रदेश
🌿 मध्य प्रदेश के धार जिले की गंधवानी तहसील में लगने वाला टांडा भगोरिया हाट आदिवासी संस्कृति का अद्भुत संगम है। यहाँ आसपास के गाँवों से लोग होली की खरीदारी करने आते हैं, जिसमें खन, कांगण, मांझम, दाळीया और पूजन सामग्री खरीदी जाती है।
🎶 इस वीडियो में देखिए रंग-बिरंगे परिधानों, ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक गीत-संगीत से सजे इस शानदार हाट की झलक।
✨ वीडियो को लाइक, शेयर और चैनल को सब्सक्राइब करें ताकि आप ऐसे ही और भी शानदार वीडियो देख सकें!
🔔 #TandaBhagoriya #Bhagoriya2025 #AdivasiFestival