#spirituality #bhakti #satsang #kabirisgod #sahibkabir#motivationalvideos #motivation #aatmgyan#satsang_world #SatguruSahibG #144 #shorts#santmatdhara8298
सद्गुरूवै नमः🙇🏻♀️
आप सभी को सतनाम साहिब जी🙏
सत्य बोध :- हे साहिब! आपको अनंत अनंत प्रणाम आपका अनंत अनंत शुक्रिया साहिब जी🙇♀️
सत्य बोध के अन्तर्गत आप सभी प्रभु प्रेमी भगत जनों को सगुण भगति, निर्गुण भगति और सतभगति के बारे में पूर्ण जानकारी दी जाएगी, जिसे समझकर, जानकर और अपनाकर धारण करने से आप खुद का अर्थात् अपनी आत्मा का कल्याण कर सकते हैं। आत्मज्ञान और परमात्मज्ञान प्राप्त कर सकते हैं। रहनी, गहनी और करनी के धनी बनकर सद्गुरूजी से सत्यज्ञानुपदेश और सार नाम पा कर पूर्ण श्रद्धा और विश्वास के साथ करनी के सबल और काग से हँस बनकर एक कुलमालिक परम परमात्मा सत्यघर यानि सत्यलोक के वासी बन सकते हैं। इस ज्ञान की जानकारी पाने के लिए शिक्षित होना अनिवार्य नहीं, प्रत्येक जाति, कुल, धर्म, देश-विदेश का कोई भी मानव गृहस्थी या सन्यासी सदाचारी सद्गुणों को ग्रहण करने वाला यानि गुणग्राही इस ज्ञान को प्राप्त कर सकता है। इस चैनल के माध्यम से हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि हम आप सभी को सत्य का बोध सर्व-संतों की वाणियों और सद्ग्रन्थों के माध्यम से करवा सके।