जरूरी सुचना
सभी वीडियो देखने वालों से विशेष निवेदन हैं। कि जितने भी भाई ऑनलाइन पशु ख़रीदते है। सभी गाय ख़रीदते समय पूरी जांच पड़ताल किया करें। जिस भी विक्रेता से पशु ख़रीदते हो उस विक्रेता का आधार कार्ड जरूर चैक करें। वीडियो में बताया एड्रेस सही है। या गलत है। मिलान कर लें। उसके बाद में विक्रेता का वीडियो कॉल पर चेहरा देखें। जो विक्रेता वीडियो बना रहा हैं। वो ही है। या कोई और हैं। उसके बाद में जो भी गाय खरीद रहें हो उसको वीडियो कॉल पर 10 बार चैक करें। हर एंगल से उसके सिंग, खुर, पुंछ और उसके थन चमड़ी लंपि वाली कोई दिक्कत तो नहीं है। उसके बाद उसके थन चैक करो। कंही थन तो बन्द नहीं है। उसके बाद में दूध चैक करें। 10 बार चैक करो। उसके बाद में उसको चला कर देखो। सही चल रहीं हैं। उसके बाद में टोकन मनी डालें। आजकल लोग टोकन डलवाने के बाद गाय नहीं भेजते है। इस लिए जितनी हो सके सावधानी बरतें।
जितना हो सके ऑनलाइन गाय लेने से बचें। ऑफलाइन ही आकर ख़रीदे। हमारा सिर्फ और सिर्फ वीडियो बनाने का माध्यम हम किसी भी प्रकार की कोई गारंटी नहीं लेते हैं। हमारी इसमें किसी भी तरह कोई जिम्मेदारी नही होगी। जो भी पशु खरीदो अपनी
सूझबूझ से खरीदे।
सावधान रहे। सचेत रहें। धन्यवाद🙏