गुरु मंडली भजन कीर्तन चैनल में आप सभी का हार्दिक स्वागत है आज हम आपके लिए शादी की सालगिरह का बहुत ही प्यारा गीत लेकर आए हैं अच्छा लगे तो प्लीज लाइक शेयर करें और चैनल को भी सब्सक्राइब जरूर करें🙏
हो गए हो गए आज 25 बरस
घर के आंगन में रखा था पहला कदम
मम्मी पापा की थी मैं दुलारी बड़ी
आपके घर की बहू रानी बनी
सदा खुशियों से होती रही आंखें नम
हो गये हो गये आज
मेरे सजना ज़रा काम इतना करो
हम दोनो की फिर से सगाई करो
ऐसे मोके जीवन में आते हैं कम
हो गये हो गये आज
मेरे सजना ज़रा काम इतना करो
फिर से जयमाल मेरे गले में डालो
ऐसे मोके जीवन में आते हैं कम
हो गये हो गये
मेरे सजना ज़रा काम इतना करो
आज फिर मेरी सिंदूर से मांग भरो
ऐसे मोके जीवन में आते हैं कम
हो गये हो गये आज
मेरे सजना जरा कम इतना करो
गुरू मंडली की टीम को आमंत्रित करो
वह तो देगी बधाई हमें उम्र भर
हो गए हो गए आज पच्ची बरस