लाल किताब की खबरदारी 26 महत्वपूर्ण सूत्र जो हमेशा सत्य साबित हुए!
नमस्कार दोस्तों
प्रस्तुत वीडियो में लाल किताब के खबरदारी की बात की गई है लाल किताब में एक चैप्टर आता है खबरदरी इस चैप्टर में कई चीजों के लिए आगाह किया गया है जिसको किसी को भी नहीं करना चाहिए और उसको करने से बहुत खतरनाक परिणाम मिलते हैं! अनजाने में हम कई गलतियां कर रहे होते हैं और कुछ चीजें हमने घर में उपस्थित कर ली होती हैं या पैदा कर ली होती हैं जिनसे बहुत ही बुरे परिणाम मिलते हैं! प्रस्तुत वीडियो में इन्हीं बातों के बारे में बताया गया है कि किसी विशेष कार्य के लिए हमें किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए!