[260] क्या आसमान से गिरा उल्कापिंड? #Asteroid hit #earth !! - Bhand Devra #Ramgarh, Baran Rajasthan
asteroid hit earth scene india Baran Rajasthan
क्या यहां कभी कोई उल्कापिंड गिरा था ऐसा ही लगता है देखकर राजस्थान बारां जिले के पास रामगढ़ के इन पहाड़ों का दृश्य क्योंकि यह देखकर चारों ओर एक चक्कर की तरह पहाड़ियां बनी हुई है बीच में गहरा खड्डा जहां एक पानी का झील है जिसे पुष्कर सरोवर के नाम से जानते हैं लेकिन अगर आप इसे ध्यान से देखेंगे सेटेलाइट मैप के जरिए तो आपको लगेगा जैसे यहां किसी ठोस चीज के गिरने से इस तरह का खड्डा हो गया है और शायद कभी हजारों लाखो वर्ष पहले कोई उल्का पिंड यहां गिरा होगा और उससे इतना बड़ा खड्डा और होने से चारों और पहाड़ियां उठ गई होंगी इस कारण से यह स्थान देखने में बहुत ही अद्भुत लगता है यहां बारिश के दिनों में अगर आप आप आएंगे देखेंगे भंड देवरा प्राचीन करीब 1000 से 1100 पुराना एक नहीं 108 मंदिरों की श्रंखला है लेकिन अभी आपको देखने में मंदिर सिर्फ दो ही दिखेंगे बाकी सब मंदिरों के आपको अवशेष मिलेंगे और वह भी आपको खंडहर भी जंगल में दिखेंगे जहां जंगली पेड़ पौधे ऊपर गए हैं इतना पूरा का पूरा इलाका खूबसूरती से भरा हुआ और कभी राजा का महल हुआ करता था उसे अभी एक पहाड़ी पर माता का मंदिर है जहां हम जा कर के आए इस वीडियो में आप देखें
#asteroid #shubhjourney #travel #earth #history #hills #adventure #vlogger #siya #rajasthan #ramgarh