MENU

Fun & Interesting

30 सालों बाद एक हो मंच पे दिखे सोनाली बेंद्रे और राज ठाकरे ,राज को देख ऐसा था रिएक्शन #rajthackeray

Video Not Working? Fix It Now

30 सालों बाद एक हो मंच पे दिखे सोनाली बेंद्रे और राज ठाकरे ,राज को देख ऐसा था रिएक्शन #rajthackeray #RajThackeray #SonaliBendre #MaharashtraPolitics #Bollywood #IndianCinema #CelebrityNews #PoliticalFigures #FilmIndustry #MarathiCulture #EntertainmentNews #RajThakre #SonaliBendreFans #BollywoodCelebrities #Maharashtra #FilmStar #SocialMediaBuzz #TrendingTopics #CelebrityUpdates #IndianActors #PoliticalDebate #CulturalIcons #FilmAwards #BollywoodGossip #MarathiCinema #StarPower #Influencers #PublicFigures #CinemaLovers #PoliticalCommentary #BollywoodNews दोस्तों से उधार के दिन थे सोनाली बेंद्रे फिल्म इंडस्ट्री की उन चंद एक्ट्रेसेस में से एक है जिनकी एक उम्र होने के बावजूद शक्ल में और वह कैसी दिखती है उसमें बिल्कुल चेंजेज नहीं आए हैं वो वैसी की वैसी लगती है यही कारण है कि सोनाली जब भी नजर आती है किसी इवेंट में तो वह लोगों का दिल धड़का देती है और इस बार सोनाली बेंद्र नजर आई मुंबई में ही एक इवेंट में शिवाजी पार्क में एक बुक फेस्टिवल चल रहा है और उसी इवेंट में सोनाली बेंद्रे रही लेकिन सोनाली बेंद्रे के साथ इस बार नजर आए उनके वो खास दोस्त जो एक टाइम पर सोनाली बेंद्रे को बहुत लाइक करते थे और सोनाली उनकी क्रश थी ऐसा मीडिया में था हम बात कर रहे हैं राज ठाकरे की जब सोनाली अपने करियर के पीक में थी तब कहा जाता था कि राज ठाकरे को उन पर क्रश है हालांकि इस तरह की खबरों के बावजूद दोनों के बीच एक गहरी दोस्ती थी लेकिन पिछले कुछ समय से सोनाली या राज ठाकरे दोनों एक साथ किसी एक ईवेंट में नजर नहीं आए बट कल वो मौका था जब राज ठाकरे और सोनाली सेम जगह पर मौजूद थे और तो और इस इवेंट की एक क्लिप वायरल हो रही है जहां पर सोनाली के पीछे ही राज ठाकरे खड़े हैं सोनाली स्टेज पर है राज ठाकरे नीचे हैं और जब जाने का वक्त आता है आगे तो सोनाली एक इशारा कर राज ठाकरे को बुलाती है और बस इसी क्लिप को देखकर लोग कह रहे हैं कि ये दोनों दोस्त अब इतने सालों बाद एक साथ नजर आए हैं जहां राज ठाकरे एक पॉलिटिशियन है वहीं बात करें सोनाली की तो वो एक्ट्रेस है इसके अलावा वो एक कैंसर सरवाइवर है उन्होंने कैंसर से एक बड़ी जंग जीती है और अब वो कैंसर अवेयरनेस के साथ-साथ टीवी इंडस्ट्री और फिल्म इंडस्ट्री में भी एक्टिव है आपको इन सब पर क्या कहना है कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं मिलते हैं अगले वीडियो में तब तक के लिए नमस्कार

Comment