MENU

Fun & Interesting

400 वर्ष पुराना रहस्यमई बादल महल मिटा सकता हैं भारत देश की गरीबी आज भी रखा हैं सोना चांदी

The Mahoba 2,916,196 3 months ago
Video Not Working? Fix It Now

यह रहस्यमय बादल महल मैं बताया जाता है कि आज भी हजारों करोड़ों का सोना चांदी राजा का रखा हुआ है और इस महल में सात खंड हैं जिसे सतखंडा महल भी कहा जाता है यह रहस्यमई महल है बताते हैं की सबसे नीचे ताल में आज भी करोड़ों का सोना चंडी ख़ज़ाना रखा हुआ है जहां पर एक ताला लगा हुआ है एक बार कुछ अधिकारियों ने मिलकर उसे ताले को खोलने की कोशिश की तब वहां पर कुछ ऐसी घटनाएं घटी जिसके बाद वह वहां से वापस आ गए यहां पर सरकार भी जाने से डरती है इस किले के इतिहास की अगर हम बात करें तो इसे 400 बरस पुराना बताया जाता है जो 17वीं शताब्दी में बना था महाराजा छत्रसाल जो बुंदेलखंड राज्य के शासक थे बताते हैं कि लोग इसके अंदर जाने से भी डरते हैं रहस्यमई किला भी है यहां पर और इसे बदल महल के नाम से जाना जाता है जो पहाड़ के सबसे ऊपरी भाग पर बना हुआ है और यह धनकोष का भी एक केंद्र था यह जानकारी यहां के स्थानीय लोगों द्वारा पता लगी है यहां पर कोई लिखित प्रमाण तो नहीं है सिर्फ लोगों के जरिए कहानी सुनाई जाती हैं और कुछ यहां पर ऐसी घटनाएं भी घट चुकी हैं

Comment