तीन दिवसीय 45वें दास धर्म संत समागम का हुआ भव्य शुभारंभ ईश्वर पर सब कुछ छोड़ो, सदा सत्कर्म करते रहो- संत श्री त्रिलोचन दास
सचखंड नानक धाम में संत श्री त्रिलोचन दास जी महाराज के सानिध्य में आज से तीन दिवसीय 45वें दास धर्म संत समागम का भव्य शुभारंभ हुआ जिसमे लाखों भक्तों ने भाग लिया। पहले दिन का विशेष आकर्षण रहा कलश यात्रा जिसमे लगभग 1000 महिलाओं द्वारा सुहागिन महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया, साथ ही संत श्री त्रिलोचन दास व् गुरु माँ विभूति त्रिलोचन दास ने 150 बेड के अस्पताल की नींव रखी जो कि एक मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल होगा जिसमें गरीबों का मुफ्त इलाज किया जाएगा साथ ही नई तकनीक वाली मशीने लगायी जाएगी। इस संत समागम में देश विदेश से हजारों श्रद्धालु पहुंचे साथ ही विश्व हिन्दू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार शर्मा ने इस अवसर पर अपने विचार रखे। संत श्री त्रिलोचन दास जी महाराज ने 45वे दास धर्म संत समागम के अवसर पर भक्तों के सामने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा की सचखंड में तीन दिन का महाकुम्भ है जिसमे भक्त आस्था प्रेम की डुबकी लगाकर तर जाते है। ईश्वर की कृपा सभी पर बरसती रहे जिसके साथ ईश्वर है उसके लिए कांटे भी फूल बन जाते है संघर्षों में कभी घबराना नहीं बल्कि उनका सामना करना चाहिए क्योंकि ये मौका उन्हीं को मिलता जिनके साथ प्रभु का आशीर्वाद होता है इसलिए ईश्वर पर सब कुछ छोड़ो, सदा सत्कर्म करते रहो। संत श्री त्रिलोचन दास जी महाराज ने आगे कहा कि ये जीवन नश्वर है आपके सत्कर्म ही आपके साथ जाते है इस दौरान उनके प्रवचन सुनने के लिए देश विदेश के हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे। सचखंड नानक धाम की बात की जाए तो ये एक ऐसा धाम है जिसमें संत श्री त्रिलोचन दास जी महाराज की कृपा से निरंतर सामाजिक और देश हित के कार्य किए जाते है, तीन दिन तक चलने वाले इस आयोजन में जहां श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है वहीँ कल यहाँ 101 सनातनी धर्मगुरु आकर भक्तों को आशीर्वाद देंगे। इस अवसर पर गुरु माँ विभूति त्रिलोचन दास ने कहा इस समागम में श्रद्धालुओं के लिए विशेष मेडिटेशन कैंप का भी आयोजन किया गया है। हैरी दास जो यूनाइटेड किंगडम से आये हुए हैं उन्होंने बताया कि समागम में सफाई, सुरक्षा व् मेडिकल सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखा गया है।