MENU

Fun & Interesting

#भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51A में मौलिक कर्तव्यों की सूची दी गई है#history #karan sir#khansir#gk

Mobi shiksha2 polity 76 lượt xem 6 days ago
Video Not Working? Fix It Now

संविधान

मौलिक कर्तव्य

1. प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य होगा कि वह संविधान का पालन करे और उसके आदशों, संस्थाओं, राष्ट्र ध्वज और राष्ट्रगान का आदर करें।

2. स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आंदोलन को प्रेरित करने वाले उच्च आदशों को हृदय में संजोए रखें और उनका पालन करें।

3. भारत की प्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा करें।

4. देश की रक्षा करें।

5. भास्त के सभी लोगों में समरसता और समान भ्रातृत्व की भावना का निर्माण करें।

6. हमारी सामाजिक संस्कृति की गौरवशाली परंपरा का महत्व समझें और उसका परीक्षण करो

www.pozzbyhindi.in

1. प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा और उसका संवर्धन करें।

8. वैज्ञानिक दृष्टिकोण और ज्ञानार्जन की भावना का विकास करें।

9. सार्वजनिक संपत्ति को सुरक्षित रखें।

10. व्यक्तिगत एवं सामूहिक गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में उत्कर्ष की ओर बढ़ने का सतत प्रयास करें।

11. माता पिता या संरक्षक द्वारा 6 से 14 वर्ष के बच्चों हेतु प्राथमिक शिक्षा प्रदान करना। (86 वां संशोधन द्वारा जोड़ा गया).
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51A में मौलिक कर्तव्यों की सूची दी गई है. ये कर्तव्य नागरिकों के लिए नैतिक दायित्व हैं. इन कर्तव्यों का मकसद देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता, और समरसता को बढ़ावा देना है. 


#history #polity #khansirmotivation #globalnews #gk gs#valentinesday #padosanajayhoodanewsong #dance #education #february17

Comment