रिश्ते हुए शर्मसार 52 साल के ससुर ने रचाई 29 साल की बहू से शादी | News Times 24 |
यह खबर आपको सुनने में थोड़ी ही अजीब और हैरान करने वाली लग सकती है लेकिन तस्वीरों और बयानों ने सच को सबके सामने रख दिया है अब इस वीडियो को देखिए इस वीडियो में आपको एक 52 साल का व्यक्ति नजर आ रहा होगा और उसके बराबर में उसकी बहू बैठी हुई है वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है जिसमें लिखा गया है कि 52 साल के ससुर ने 69 साल की बहू से शादी रचा ली रिश्तो को शर्मसार कर दिया गया आप भी देखिए कितनी बेशर्मी से यह दोनों कोर्ट में जवाब तलब कर रहे हैं....
#newstimes24