एक अंजान लड़की ने शिवानी दुर्गा से मिलने की इच्छा जाहिर की। शिवानी दुर्गा की टीम की तरफ़ से थोड़ा सी जानकारी क्या जुटाने की कोशिश हुई सामने वाले लोग गाली गलौज पर उतर आये। ऐसी ही एक ऑडियो आपके साथ साझा कर रहे हैं जिसमें शिवानी दुर्गा की टीम की तरफ़ से जब Investigate करने की कोशिश की गई तो कभी सामने वाली लड़की ख़ुद को IT सेक्टर में जॉब करने वाली बताती सुनाई दी तो कभी उसका साथी SDM साहिबा सुनाता दिखा। #shivanidurga #viralnews #mahakumbh
NAMRATA
AYUSH
अब देश, दुनिया, मनोरंजन, खेल, घुमक्कड़ी और धर्म से जुड़ी सारी जानकारियां मिलेंगी आपको हमारे website https://newsnmf.com पर। अब ख़बरों से 24/7 जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर click करें।
Join Whatsap Channel - https://whatsapp.com/channel/0029VajdZqv9xVJbRYtSFM3C