ठारा नागों की उत्पत्ति, कड़ी : 7 (कुल्लूत प्रदेश की जनश्रुतियों पर आधारित कथाओं का फिल्मांकन)
कुल्लूत प्रदेश में ठारा करडू देवताओ की तरह ठारा नाग देवताओं की भी बहुत मान्यता है और इन्हें बासुकी नाग की संतान माना जाता है। ठारा नागों से संबंधित जनश्रुतियाँ कुल्लूत प्रदेश में बहुत प्रसिद्ध हैं।
ठारा नागों की उत्पत्ति संबंधी प्रमुख तीन जनश्रुतियों का फिल्मांकन ‘ठारा करडू का देश’ कि इस सातवीं कड़ी ‘ठारा नागों की उत्पत्ति’ में किया गया है। इससे आपका मनोरंजन तो होगा ही साथ ही कुल्लूत प्रदेश के लोक विश्वास और मान्यताओं से भी आप परिचित हो पाएंगे।
प्रमुख भूमिका में : प्रमुख भूमिका में : सुरजीत, सलमा, निशा, सीटू, चम्पा, ब्रजेश्वरी देवी ।
विशेष आभार : रैंचा परिवार (गाँव गोशाल, मनाली)
शौइरी मेला कमेटी एवं ग्रामवासी गाँव गोशाल
शौइरी मेला कमेटी एवं ग्रामवासी गाँव हलाण (नग्गर)
श्री टी. आर. ठाकुर (कटराईं )
श्री भीम देव शर्मा (टिपरी)
कुमारी उषा शर्मा
कुमारी अनीता शर्मा (टिपरी)
कुमारी रजनी शर्मा (टिपरी)
श्री दीनानाथ ठाकुर (गोशाल)
Like! Share!! Support!!!
#SKSuryaProductions
#TharaKarduKaDesh
#ShivKumarSurya
Subscribe SK Surya Productions : https://www.youtube.com/sksuryaproductions?sub_confirmation=1
Video Link : https://youtu.be/g4yQTEjMFNA