पिछले सीजन हड़ताल से धान खेतों में ज़्यादा सूख गई फिर भी धान 7501 और 7301 ने ज्यादा कमाई दी , जबरदस्त पैदावार हुई ।क्या अगले साल डिमांड ज़्यादा रहेगी , बीज आसानी से मिलेगा , फिर ज़्यादा कमाई होगी , कितना चावल निकलता है , PAU, ICAR रिपोर्ट की डिटेल , किसान क्या कहते हैं ?
मैंने तीन गाँव में 20-22 किसानो से बातचीत की जिन्होंने यह धान वेराइटीज़ लगाई थी,
10-15 हजार प्रति क़िला का फ़ायदा हुआ , बम्पर पैदावार हुई , खेतों में ज़्यादा सूखने के बाद कटाई हुई फिर भी बहुत फ़ायदा हुआ ,
सवा 7501 & 7301 ने ही बचाया ।फ़ुटाव ज्यादा, दाने वजनदार, गिरती नहीं, आख़िर तक हरि भरी और पैदावार 36-40 क्विंटल प्रति किला ।PAU & ICAR की रिपोर्ट में चावल 70-72% निकलता है, दूसरी वैराएटियों से 13-14 % पैदावार ज़्यादा है
अगले साल बहुत ज़्यादा डिमांड रहेगी , कंपनी और गवर्नमेंट को बीज और बिक्री का पूरा सिस्टम बनाना चाहिए , ये क़िस्में किसानो के फायदे में हैं