MENU

Fun & Interesting

8. Nari Kar Dil Aisan Bhi Howela || New Nagpuri Film || Sadri HD Movie || Love Story Movie ||

Bharti Films' Productions 1,162,088 5 years ago
Video Not Working? Fix It Now

आपके YouTube में "Bharti Films Productions" के चैनल पर "सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय फ़िल्म" से पुरस्कृत 'नागपुरी' फीचर फिल्म "नारी कर दिल अइसन भी होवेला" झारखण्ड मे पहली बार ईo 2007-08 मे HD format मे स्थानीय शूटिंग और एडिटिंग हुई. डिजीटल फिल्म होने के कारण "मोशन पिक्चर्स असोसियेशन" द्वारा objection के कारण ईo 2010 तक झारखण्ड के सिनेमाघरों मे रिलीज नहीं हो पायी। पर ईo 2011 मे नीति मे बदलाव हुआ और यह फिल्म मई, 2011 मे प्लाजा सिनेमा मे रिलीज हो पायी। यह पूर्ण रूप से एक पारिवारिक और सामाजिक फ़िल्म रही है। ईo 2011-12 में, इस फ़िल्म को एक ही बार मे 10-12 अवार्ड मिले - Best Film; Best Director; Best Music; Best Male Actor; Best Female Actor; Best Child Actor; Best Editor; Best Costume; Best Camera; Best Light. भारती भूषण द्वारा निर्मित इस फ़िल्म के निर्देशन शैलजा बाला ने किया है। वहीं संगीत श्रीकांत-जयकांत ने दिया है। गायिकी में ज्योति साहू, रवि लाला बरवार और मनीष बरवार ने अपनी मधुर आवाज दी है। कला क्षेत्र में चंदन जयसवाल, मधु रॉय, मोनिका रॉय और कोमली मुख्य रूप से हैं। इसके अलावे सुकुमार मुखर्जी, दिलीप रॉय, बीना भट्टाचार्य, सरिता देवी, सुहासिनी कुमारी, भूपेंद्र महली, सुनील सिंह इत्यादि ने भी मुख्य भूमिका निभाई है। नागपुरी प्रेमीयों से उम्मीद है कि एक बार इसे जरूर से जरूर देखें और अपना मन्तव्य दें। ------------------------------------------------ अगर आप हमारे YouTube चैनल (Bharti Films Productions) पर नए हैं तो सबसे पहले हमारे चैनल को subscribe करें और फिर घंटे को दबाने से न भूलें ताकि हमारे द्वारा अगले बार अपलोड किए जाने वाले मधुर और मनोरंजनयुक्त गानो और फिल्मों के वीडियो की सूचना यानि Notification तुरंत आपको मिल सके.

Comment