#मनीषा कुलश्रेष्ठ...
#Manisha Kulshreshth
मनीषा कुलश्रेष्ठ का जन्म 26 अगस्त, 1967 को जोधपुर, राजस्थान में हुआ. विज्ञान से स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने स्नातकोत्तर और एमफिल हिन्दी साहित्य से किया. इनके लिखे कहानी संग्रह 'कठपुतलियां', 'कुछ भी तो रूमानी नहीं', 'बौनी होती परछाई', 'केयर ऑफ स्वात घाटी' लोकप्रिय हैं।
शिगाफ और शालभंजिका चर्चित और प्रशंसित उपन्यास। हाल ही में प्रकाशित मल्लिका उपन्यास बहुत चर्चित रहा। कई सम्मान और पुरस्कार उनके खाते में दर्ज हैं।
मेरे किरदार परजीवी की तरह मेरे ज़हन में रहते हैं: मनीषा कुलश्रेष्ठ