थोड़ी दुष्टता भी जरूरी है ॥ A very gentle man is harassed by society
शराफत का मतलब यह नहीं होना चाहिए कि आप सब कुछ सहन करते चले जाएं
और जुल्म का का शिकार बनते चले जाएं
शराफत का मतलब यह भी नहीं होना चाहिए कि सामने वाले जालिम उत्साह बढ़ता चला जाए
शराफत का मतलब यह भी नहीं होना चाहिए कि आप अपने लिए ही नहीं बल्कि अपने बच्चों के लिए भी एक दुष्कर कठिन माहौल पैदा होने दें
यदि आप दुनिया के लिए आसान चारा बनते रहोगे तो यह दुनिया तुम्हें चरती चली जाएगी...
इसलिए थोड़ी सी चालाकियों को भी सिखाना जरूरी है
हम दुष्ट क्यों बने
लेकिन अगर हमारे प्रतिकार को यह समाज और दुनिया दुष्टता कहती है तो कहने दे
फिर ऐसी दुष्टता ही अच्छी है...
महंत आनंद स्वामी
कृष्ण मंदिर गीता धाम
@AnandDhara