MENU

Fun & Interesting

ऐसा है ये जीव | All about the Soul

Video Not Working? Fix It Now

सिद्धांत सार : विश्व के पाँचवें मूल जगद्गुरु एवं काशी विद्वत परिषत् द्वारा जगद्गुरूत्तम की उपाधि से विभूषित श्री कृपालु जी महाराज को 'सनातनवैदिकधर्मप्रतिष्ठापन सत्सम्प्रदाय परमाचार्य' की उपाधि से भी अलंकृत किया गया है। इस दृष्टि से श्री महाराज जी के श्रीमुख से निकले दिव्य श्रीवचन ही वास्तविक सनातन वैदिक धर्म के उद्घोषक हैं। श्री महाराज जी ने हम कलियुगी जीवों के कल्याणार्थ समस्त वेद शास्त्रों का सार अपने दिव्य प्रवचनों में अत्यंत सरल एवं रोचक शैली में प्रस्तुत किया है। इस वीडियो में 'ब्रह्म जीव माया' शीर्षक प्रवचन श्रृंखला में प्रकटित श्री महाराज जी के अलौकिक तत्त्वज्ञान के अति विशिष्ट अंश प्रस्तुत किये जा रहे हैं। "नरक-स्वर्ग भोगने के बाद फिर वो जीव आता है जन्म लेने के लिये इस मृत्युलोक में। (बृहदारण्यक उपनिषद, ४.४.६) ये वेद मन्त्र हैं। ये कह रहे हैं कि जीव की गति है और आगति है, आवागमन है। सर्वव्यापक होता तो आवागमन कैसे होता? फिर तो यहीं लीन हो जाता। जैसे घड़ा है, फोड़ दिया, आकाश में आकाश मिल गया। ऐसा नहीं है। तो? फिर 'उत्क्रान्ति गत्यागतिनां' के आगे ….. ...ये दस ब्रह्म सूत्रों में सिद्ध किया वेदव्यास ने कि जीव अणु ही है। और हृदय में रहता है। ध्यान दो! अणु माने सूक्ष्म, सूक्ष्म। कितना सूक्ष्म? इतना सूक्ष्म कि कोई यन्त्र न देख सके। बड़े-बड़े वैज्ञानिक बड़ी-बड़ी तरकीबें लगाये कि जब कोई मरता है, तो किधर से जाता है जीव, वो कैसा होता है? (नहीं जान सके) इतना सूक्ष्म है। और, हृदय में रहता है वो। और हृदय में रहकर के सारे शरीर में अपना चैतन्य (सुई चुभोओ, दर्द होता है न, वो चैतन्य है, चेतना) फैलाये रहता है। इतना सूक्ष्म होकर सारे शरीर में। हाथी के शरीर में वही सूक्ष्म। चींटी में भी वही सूक्ष्म। मच्छर में भी वही सूक्ष्म। और पूरे शरीर में चैतन्य।" —जगद्गुरूत्तम श्री कृपालु जी महाराज --------------------------------- Facebook : https://www.facebook.com/shyamashyamsamiti Instagram : https://www.instagram.com/sushreeakhileshwarididi/ Twitter : https://twitter.com/sss_zirakpur Telegram : https://t.me/sss_zirakpur #Kripalu #RadheRadhe #जगद्गुरु_श्री_कृपालु_जी_महाराज #Jagadguru_Shri_Kripalu_Ji_Maharaj #Jagadguru_Kripalu #Radha #Krishna #Vrindavan #barsana #Prem_mandir #Bhakti #Hindu #Gita #Bhagawat #Ramayan #Ved #Philosophy #Spiritual #Bliss #God #Beauty #Guru #SpiritualMaster #Divine #BhagavatKatha #JagadguruShriKripalujiMaharaj #religion #Bhajan #bhajan_video #AkhileshwariDidi #soul

Comment