MENU

Fun & Interesting

Almora Ki Nanda Devi | अल्मोड़ा की नंदादेवी | Nanda Devi Mela Almora | NandaDevi Documentary

Kafal Tree 9,397 2 years ago
Video Not Working? Fix It Now

साल 1996 में रिकार्ड किये गये अल्मोड़ा नंदादेवी मेले के इस वीडियो में देखिये नंदा--सुनंदा की प्रतिमा कैसे बनाई जाती है. वीडियो में अल्मोड़ा के पुराने लोगों द्वारा नंदा--सुनंदा की प्रतिमा बनाने का पारम्परिक तरीका बताया गया है. प्रमोद बिष्ट का यह लेख नंदा देवी पत्रिका से साभार लिया गया है. 20 सितम्बर 1988 को कौशल किशोर सक्सेना द्वारा नंदा देवी सन्दर्भ पत्रिका अल्मोड़ा से प्रकाशित की गयी. पी.सी. जोशी और डॉ. निर्मल जोशी द्वारा सम्पादित इस पुस्तक के संरक्षक भैरव दत्त पांडे थे. यह वीडियो IGNCA द्वारा साल 1996 में रिकार्ड किया गया था. साल 1996 में रंगकर्मी मोहन उप्रेती के नेतृत्व में अल्मोड़ा आई थी. इस टीम ने नंदादेवी मेले के दस्तावेजकरण का महत्वपूर्ण काम किया था. मेले के बारे में मोहन उप्रेती कहते हैं- मैं जब से आया हूँ सोचता हूँ कितना जो रिकार्ड कर लूं. यहां जाऊं तो वह छूट जाये वहां जाऊं तो यह. कितना कुछ है मेरे पहाड़ में. काफल ट्री में यह वीडियो IGNCA से साभार लगाया गया है. अल्मोड़ा की नन्दादेवी के विषय में आप हमारी वेबसाईट काफल ट्री में विस्तार से पढ़ सकते हैं- https://www.kafaltree.com/making-of-goddess-nanda-devi-ki-pratima/ ©IGNCA हमसे फेसबुक पर जुड़िये: https://www.facebook.com/KafalTreeOnline इनस्टाग्राम पर हमें फॉलो करें: https://www.instagram.com/kafaltree/

Comment