MENU

Fun & Interesting

American Gun Companies से लड़ता Mexico, क्या जीत पाएगा? Duniya Jahan (BBC Hindi)

BBC News Hindi 204,949 lượt xem 10 months ago
Video Not Working? Fix It Now

जनवरी 2024 को अमेरिका के बॉस्टन शहर में एक अदालत ने एक ऐसे मुकदमे की सुनवायी को मंज़ूरी दे दी जिसका अमेरिका की कुछ सबसे पुरानी कंपनियों के भविष्य पर गहरा असर पड़ सकता है. यह मुकदमा हथियार बनाने वाली सात कंपनियों और एक डिस्ट्रीब्यूटर के ख़िलाफ़ है. इसमें अनोखी बात यह है कि हथियार बनाने वाली कंपनियों के ख़िलाफ़ यह मुकदमा हथियारों का शिकार हुए किसी पीड़ित या उसके रिश्तेदारों ने नहीं किया बल्कि मेक्सिको सरकार ने दायर किया है और इन कंपनियों से दस अरब डॉलर के मुआवज़े की मांग की है. मेक्सिको सरकार का कहना है कि इन कंपनियों को भलीभांति पता है कि उनके बनाए गए हथियार मेक्सिको के अपराधी गुटों या गैंग्स को मिलते हैं जो देश के कई इलाकों पर नियंत्रण के लिए एक दूसरे के हिंसक संघर्ष में लगे हुए हैं. कोल्ट्स और स्मिथ एंड वेसन जैसी हथियार बनाने वाली बड़ी कंपनियों ने इन आरोपों का खंडन किया है. इन कंपनियों के पास कानूनी बचाव है कि अगर उनके बनाए गए उत्पादों का इस्तेमाल अपराधों के लिए होता है तो वो ज़िम्मेदार नहीं हैं. मगर शायद इस मुकदमें की दलीलों के ख़िलाफ़ यह बचाव काफ़ी ना हो. तो इस सप्ताह दुनिया जहान में हम यही जानने की कोशिश करेंगे कि क्या मेक्सिको अमेरिकी गन कंपनियों के ख़िलाफ़ अपनी लड़ाई जीत सकता है?

#america #mexico #gun

* ऐसे ही और दिलचस्प वीडियो देखने के लिए चैनल सब्सक्राइब ज़रूर करें-
https://www.youtube.com/channel/UCN7B-QD0Qgn2boVH5Q0pOWg?disable_polymer=true

* बीबीसी हिंदी से आप इन सोशल मीडिया चैनल्स पर भी जुड़ सकते हैं-

फ़ेसबुक- https://www.facebook.com/BBCnewsHindi
ट्विटर- https://twitter.com/BBCHindi
इंस्टाग्राम- https://www.instagram.com/bbchindi/

बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें- https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi

Comment