Mid India Christian Services in association with with GNPI-India Present.
A LifeHub Media Web Series.
" एक बदली हुई सी जिंदगी" on
29th June 2022 on 10:00 AM.
परी एक ऐसे माध्यम वर्ग की पढ़ी लिखी लड़की (परी) की कहानी है जिसके पिताजी ऑटो रिक्सा चलाकर अपना परिवार चलाते हैं। परी अपने कॉलेज में सभी अमीर बच्चों को देखकर वैसा बनना चाहती थी इसलिए वह अपने पिताजी को कभी भी किसी से नहीं मिलाती थी क्योंकि उसके पिताजी एक ऑटो रिक्सा चलाने वाले थे। एक दिन वह अपने ही जैसे लड़को से मिलती है, जिनका जीवन भी उसी के जैसा था। परी की दोस्ती एक लड़के से होती है जो मसीही परिवार से है। वह परी को समझाता है कि वह अपने पिताजी की इज्ज़त करें और उसके पिताजी जो भी कमाते है उसमें खुश रहे और अपने पिताजी को भी खुश रखें। परी को उसकी बात समझ में आ जाती है और उसका मन परिवर्तित होता जाता है और वह मसीही जीवन जीने लगती है और अपने पिताजी को भी खुश रखने लगी।
Produced by
R. David & Sheela Lall
Produced at
Media Production &
Training Center
Damoh, (M.P.)