दोस्तों यह मोटर जो आप देख रहे हैं इस पर कोई मिस्त्री काम कर रहे थे आपको ट्रैक्टर भी खड़ा दिखाई दे रहा होगा जिसमें उनका सामानलोड है तीन चार दिन मेहनत करने के बाद भी इस मोटर को नहींनिकाल पाए मिस्त्री काफी होशियार थे फिर भी यह मोटर निकालने में असमर्थ रही पानी का प्रेशर भी दिया था मोटर पर लोड भी दिया बहुत ही खतरनाक तरीके से मोटरफांसी हुई थी तब इन्होंने अन्य मिस्त्री को यूट्यूब चैनल के माध्यम से फोन लगाया मैं पहुंचा पूरे दिन की प्रक्रिया में आपको दिखाया है कि किस प्रकार से है मटर को सुरक्षित बाहर निकाल किसान बहुत खुश हो गए पूरा खर्चा दिया और इंटरव्यू में उन्होंने बताया है कि मुझे विश्वास नहीं था की मोटर निकल जाएगी की नहीं कहां के रहने वाले थे वह आप जानू उनके इंटरव्यू में
दोस्तों आप से निवेदन है कि मुझे ऐसे ही सपोर्ट करते रहें
और अपना प्यार देते रहे हम बराबर कोशिश करेंगे आप की समस्याओं का समाधान ढूंढने की और आपकी सेवा में तत्पर रहेंगे
आपकी सपोर्ट और प्यार के लिए मैं आपको बहुत बहुत धन्यवाद करता हूं
आपका अपना अनिल मिस्त्री
जिला निवाड़ी मध्य प्रदेश से