शुजा खाबर साहब का एक शेर है..
“कहाँ से इब्तदा कीजे बड़ी मुश्किल है दरवेशो,
कहानी उम्र भर की और मजमा रात भर का है...!”
❤️यह साक्षात्कार अपनी क़िस्म का एक अनूठा साक्षात्कार था क्योंकि इस दौरान ज़िंदगी की तेज रफ़्तार में पीछे छूट गए कई अनछुए पहलुओं को दोबारा सहेजने, संभालने और नियोजित तरीक़े से उपेक्षित कई पुरानी स्मृतियों को पुन: जीने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मुझे पूरा यक़ीन है कि इसे सुनने के दौरान आप भी मेरे जीवन कुछ नए प्रसंगों व अनेक अनकही बातों से रू-ब-रू होंगे।
पहले प्यार की मधुर स्मृतियों से लेकर राजनीति के खट्टे अनुभवों तक, सब कुछ समेटी हुई इस अनकही को एक विडियो में पूरा समेट पाना संभव नहीं लगा। तो आप सबके प्यार और स्नेह को समर्पित है इस पूरी बातचीत का पहला हिस्सा....कही-सुनी के बाद रह गई....अनकही - 1
#DrKumarVishwas
#अनकही
#KvStudio
Follow us on :-
YouTube :- http://youtube.com/KumarVishwas
Facebook :- https://www.facebook.com/KumarVishwas
Twitter :- https://twitter.com/DrKumarVishwas