तांगेवाला का बेटा Ateeq Ahmad बन गया था यूपी का डॉन तब CM योगी ने उजाड़ दिया साम्राज्य Umesh Pal
यह कहानी उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद से शुरू होती है। कैसे एक तांगेवाला का बेटा यूपी का सबसे बड़ा डॉन बन जाता है। जिसके नाम से सरकारें भी कांपती थीं। वह लगातार विधायक बना और फिर सांसद। डॉन अतीक अहमद की कहानी में कैसे पूजा पाल विधायक, विधायक राजू पाल, चांद बाबा की एंट्री होती है।