Date- November 16 2019: रूसी दरअसल मृत त्वचा के कण होते है| जिसकी परते नई त्वचा आने पर कणों में विभाजित हो जाती है| रूसी यानि डेंड्रफ तब होती है जब सिर शुष्क या चिकना होता है| तब मृत त्वचा के कण बालों में या उपरी हिस्से और कंधों पर दिखाईं देते है| यदपि Dandruff हानिरहित है| लेकिन यह उन लोगो को ज्यादा परेशान करता है जिनके सिर में इसकी मात्रा अत्यधिक है| यह किसी को भी किसी भी समय और किसी भी उम्र में हो सकता है| परन्तु यह 10 से 30 उम्र के बीच सबसे अधिक प्रभावित करता है| इसके बाद भी 50 प्रतिशत लोगो को यह प्रभावित करता है| रूसी के कारण बालो को साफ़ न रखना,शुष्क और तैलिए त्वचा, सर्दियों में गर्म पानी का इस्तेमाल, त्वचा की कोई बीमारी जैसे छालरोग, एक्जीमा या थायराइड, ज्यादा तनाव, चिंता, हार्मोन, सिर पर बहुत अधिक तेल शरीर में दूषित द्रव जमा हो जाने, गलत खान पान और दूषित भोजन, डैंड्रफ वाले व्यक्ति की कंघी से इस्तेमाल से,भावनात्मक तनाव और शरीर में रोग प्रतिरोध क्षमता कम होने पर,सिर की त्वचा में संक्रमण के कारण यह समस्या स्त्री और पुरुष दोनों में पाई जाती है|अधिकतर लोगो को तो यह भी नही पाता की उनके बालो में पाई जाने वाली रूसी सूखी है या तेलीए| रुखी Dandruff के कण बहुत छोटे होते है और तेलीए Dandruff छोटे कणों के साथ सीबम से मिली हुई होती है| यदि रूसी अधिक है तो उसके साथ बाल भी गिरने लगते है| जिसके कारण बाल अपनी चमक खो देते है|
Doctor: Dr Pankaj Kundal, Asst. Prof, Dept of Shalakya, All India Institute of Ayurveda,
: Dr K D Barman, Professor, Department of Dermatology, Maulana Azad Medical College,
: Dr Suhana P. Azis, Research Officer, Central Council for Research in Homoeopathy, Ministry of Ayush,
Anchor: Preeti Singh
हमसे शनिवार सुबह 11 से 12 बजे इन नम्बर पर सवाल पूछ सकते हैं : 011-23445727, 011-23445730, साथ ही हमें फेसबुक, ट्विटर और मेल के द्वारा अपने सवाल भेज सकते हैं।
facebook.com/RajyaSabhaTV
ayushmanbhava.rstv@gmail.com
twitter.com/@rajyasabhatv