लघुकथा- बदली में छिप गया चांद रे
कथा- गंगाधर गाडगीळ
गीत.पटकथा,संवाद- सुमेध वडावाला (रिसबुड)
निर्मिती- दिलिप जामले
दिग्दर्शक- राजेश अग्रवाल
बदली में छिप गया चांद रे मूल मराठी कहानी भागलोला चांदोबा का हिन्दी रुपांतरण है| औरत अगर ख़ामोश और शांत है तो इसका मतलब यह नहीं कि वह डरी हुई है | उसकी ख़ामोशी आकाश में असंख्य तारों के बीच अपने बच्चों और पति के लिए असीमित प्यार और अपनापन है | पति लाख बार टोके, दुत्कारे लेकिन औरत शांत रहकर नदी के निर्जल जल की तरह सबकुछ सहती है | एक बच्चे और एक माँ का रोने का कोई कारण नहीं होता क्योंकि दोनों शायद नासमझ होते हैं | श्रृंगार,सुख,शांति चांद ही लाता है,आंगन में जीवन भर राधा चांद को देखती रही लेकिन चांद ना आया हाथों में | गंगाधर गाडगीळ की कहानी एक औरत और माँ की अनकही रुपों को बयां करती है|
#WomenPower #mother #child #love #emotions
Connect with DD Cinema:
Like DD Cinema on FACEBOOK: https://www.facebook.com/Doordarshancinema/
Follow DD Cinema on TWITTER: https://twitter.com/DD_Cinema
Follow DD Cinema on INSTAGRAM: https://www.instagram.com/doordarshancinema/
Follow DD Cinema on KOO APP : https://www.kooapp.com/profile/DDCinema
Subscribe our channel for more updates.