Bageshwar Dham Sarkar भगवान शंकराचार्य संग प्रसिद्ध कथावाचक लोकनि मिथिला आबि रहल छथि #लगमा #mithila
#लक्षचण्डीमहायज्ञ #लगमा #lagma #brahamcharya #bagesgwardhamsarkar
लगमा मे भ रहल लक्षचण्डी महायज्ञ जाहि मे शंकराचार्य जी बागेश्वर धाम संग प्रसिद्ध कथावाचक आमंत्रित छथि
नमस्कार दोस्तों आज के इस वीडियो में हम आप सभी को यह बताने जा रहे हैं की मिथिला में श्री श्री 108 श्री लक्ष्यचण्डी महायज्ञ एवं अतिविष्णु यज्ञ होने जा रहा है। आप सभी को हम लगमा संस्कृत ब्रह्मचर्य आश्रम के बारे में अनेकों वीडियो में बताया है कि किस प्रकार से वहां पर आज भी भिक्षाटन किया जाता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं यहां एक महायज्ञ का अनुष्ठान किया जा रहा है जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से 2100 पंडित एक साथ महायज्ञ करेंगे। यह मिथिला में पहली बार होने जा रहा है जो इतनी विशाल एवं भव्य होगा। इस महायज्ञ में भगवान शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज श्री रामभद्राचार्य जी महाराज श्री राघवाचार्य जी महाराज एवं बागेश्वर धाम सरकार जैसे और भी संतों का समागम होगा । इस आयोजन के माध्यम से देश विदेश तक मिथिला का भव्य सांस्कृतिक स्थली को दिखाया जाएगा।