कर्ज मुक्ति के लिए इन 5 बातों का रखें ध्यान
अगर कर्ज के बोझ तले दबे हैं तो अपनाएं ये 5 सरल उपाय...
#MoneyProblem #LaxmiMata #KarjMukti #VastuShastra #LoanPay
मंगलवार के दिन चुपचाप ये 1 चीज घर में ले आएं मात्र पल भर में कर्ज उतर जाएगा
karj mukti ke 5 asan upay
बजरंगबली की कृपा
bajrang bali ki kripa
कर्ज किसी के लिए भी एक बहुत बड़ी समस्या होती है. साथ ही कर्ज लौटने की चिंता भी होती है. कई बार तो इस मुश्किल घड़ी से निकलना नामुमकिन सा लगने लगता है.
हालाँकि कर्ज से मुक्त होना आसान नहीं होता है लेकिन उतना कठिन भी नहीं होता है.
कर्जा कितना भी बड़ा क्यों न हो इन उपायों को करने से ऋण मुक्त होने के नए मार्ग खुलने लगते हैं तथा आय के स्रोत दिखने लगते हैं.
यदि संभव हो तो मंगल वॉर और शनिवार को कर्ज न ले. क्योंकि इन दिनों लिया गया कर्ज उतरने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. खास तौर पर शनिवार के दिन तो कर्ज के लिए आवेदन भी न करें और न ही कर्ज सम्बंधित किसी कागज पर दस्तखत करे.
कर्ज मुक्ति के कुछ आसान उपाय
हरे रंग को वास्तु के हिसाब से काफी शुभ माना जाता है.
ज्योतिष के उपायों में भी हरे रंग के पान को बहुत प्रभावशाली माना गया है. ऐसा माना जाता है की बुध गृह का पान से गहरा नाता है. और ये धन संबंधित परेशानियों को भी दूर करता है.
कर्ज उतरने में पान के पत्ते का ये उपाय मुश्किलों को आसान करता है.
जल्द ही कर्ज चुकाने के रास्ते बनते नजर आएंगे. ऋण मुक्ति में आसानी होगी.
संकट मोचन श्री हनुमान जी साडी मुश्किलो को ख़त्म कर देते हैं. इसलिए बजरंगबली जी की कृपा अगर मिल जाये तो उसका बेड़ा पार लग जाता है.
ये छोटा सा उपाय मुश्किलों को आसान बना देता है.
बजरंग बली का स्मरण करते हुए पास के किसी नदी के बहते हुए पानी में इसे प्रवाहित कर दें.
आपकी सभी मुश्किलें और बढ़ाये दूर होती जाएंगी.
जल्द ही कार्यों में सफलता मिलनी शुरू हो जाएगी रुकावट दूर होती जाएंगी. संकट से बाहर निकलने के मार्ग खुलने लग जायेंगे.
बहुत ही कागार उपाय माना जाता है.
ऋण मुक्ति के लिए विशेष उपाय मंगलवार को कर सकते है.
ये प्रयोग कम से कम 11 मगलवार तक नियमित करना चाहिए.
जल्द ही कर्ज से छुटकारा पाने के मार्ग खुलने लगेंगे. संकट मोचन श्री हनुमान जी के आशीर्वाद से जल्द कर्ज मुक्त होने में सफलता मिलेगी.
मंगलवार के दिन दक्षिण मुखी हनुमान जी को सिन्दूर अर्पित कर सकते हैं. महिलाएं लाल पुष्प अर्पित कर सकती हैं.
ऋण मुक्ति के लिए ये आसन छोटे उपाय काफी मददगार साबित होते हैं.
कर्ज मुक्ति के लिए ऋणमोचन मंगल स्त्रोत का पाठ या कनक धारा स्त्रोत का नियमित पाठ भी कर सकते हैं. कर्ज से राहत मिलती है.
कर्ज उतरने में आसानी होती है.
कर्ज उतरने में ज्यादे परेशानी नहीं आती. बजरंगबली की कृपा और आशीर्वाद से सभी मुश्किलें धीरे धीरे ख़त्म होने लगती हैं.
आपका दिन शुभ हो संकट मोचन श्री हनुमान जी की कृपा आप पर बनी रहे.
jai bajrang bali
ऋणमुक्ति हेतु उपाय
rin mukti ke upay
loan chukane ke upay
bajrangbali ki kripa
sankat mochan shri hanuman ji ka ashirwad
sankat mochan shri hanuman ji ki kripa se sabhi mushkile asan hoti hain
बुधवार को कर्ज लें
ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र का पाठ करें
rinharta ganesh strot ka path
मंगलवार के दिन, कर्ज मुक्ति, 5 आसान उपाय, Karj mukti, 5 asan upay, Money Problem, Laxmi Mata, Loan Pay, बजरंगबली, bajrang bali, ऋण मुक्त, आय के स्रोत, way of income, पान के पत्ते का उपाय, बजरंगबली की कृपा, विशेष उपाय, ऋणमोचन मंगल स्त्रोत, कनक धारा स्त्रोत, कर्ज से राहत, rinmochan mangal strot, kanakdhara strot, ganesh strot, गणेश स्तोत्र,
Shree Ganesh Bhakti : Spiritual Devotional and bhakti song, story, news and events in city of india.
shri ganesh bhakti, ganesh bhakti, bhakti ganesh, ganesh laxmi, lakshmi ganesh, lord ganesh, bhagwan ganesh, ganesh laxmi ki puja,