MENU

Fun & Interesting

BAP भारत आदिवासी पार्टी के सैलाना MLA कमलेश्वर डोडियार ने MP विधानसभा में उठाएं आदिवासियों के मुद्दे

C B Live 418,736 1 year ago
Video Not Working? Fix It Now

#cblive #jhabualive #सैलाना #madhyapradesh #mpvidhansabha #kamleshwar #ratlam *मप्र विधानसभा में कमलेश्वर डोडियार* *पूरे मध्यप्रदेश में तीसरे मोर्चे से एक मात्र आदिवासी विधायक कमलेश्वर डोडियार ने सोलहवीं विधानसभा के पहले सत्र में महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण के बाद क़रीब 11 मिनट तक* पाँच जनवरी 2011 सुप्रीम कोर्ट जजमेंट भीलप्रदेश, आदिवासी इलाक़ों में एम्स, अन्य मेडिकल संस्थान, आइआईटी, अन्य इंजीनियरिंग संस्थान और तमाम संवैधानिक अधिकारों की माँग सहित राज्यपाल महोदय के संवैधानिक कर्तव्यों को याद दिलाते हुए अभिभाषण के विरोध में आलोचनात्मक बात रखी। इतना ही नहीं विधायक डोडियार ने पश्चिमी मध्यप्रदेश में शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य की बदहाल स्थिति,युवाओं को रोज़गार, रोजगार प्रशिक्षण संस्थान, *खेतीबाड़ी सुधार के लिए सिंचाई जल स्रोत, खाद बीज की उचित व्यवस्था के साथ बच्चों ,छात्रों, युवाओं, किसानो, महिलाओं की समस्याओं* को उठाने के साथ साथ जनजाति इलाक़ों में *भारत के संविधान की पाँचवी अनुसूची लागू करने के साथ पैसा क़ानून वन अधिकार क़ानून लागू करने की वकालत की। अवैध शराब, अवैध खनन, आदिवासियों की ज़मीनों पर अवैध सौदेबाज़ी जैसे मुद्दों को भी उठा दिया।* डोडियार ने ग़रीब लोगों की लगातार *पलायन मज़दूरी की समस्या पर विशेष ज़ोर दिया।* सदन में डोडियार ने माता शबरी के प्राण प्रतिष्ठा सहित बीजेपी सरकारों में तमाम बड़े बड़े भाजपाई नेताओं जनप्रतिनिधियों के अधिकारों की वकालत भी की है। इसके अलावा डोडियार ने *रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार आदि ज़िलों में शासकीय योजनाओं जैसे नल जल, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, किसान निधि, लाड़ली बहना , संबल, आयुष्मान आदि योजनाओं में बेहिसाब भ्रष्टाचार पर खुलकर बात रखी।* राज्यपाल महोदय के अभिभाषण की आलोचना करते हुए डोडियार ने बिजली, सड़क, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार के साथ-साथ पूरे मप्र में आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यक, ग़रीब

Comment