MENU

Fun & Interesting

BAP पार्टी MLA कमलेश्वर डोडियार ओर मंत्री प्रहलाद पटेल विधानसभा में क्यों हुए आमने सामने !! #cblive

C B Live 15,294 10 hours ago
Video Not Working? Fix It Now

#सैलाना #रतलामन्यूज़ #kamleshwardodiyar विधायक डोडियार ने मंत्री से पूछा मौके पर भवन, सड़क, तालाब नहीं तो कागज पर असत्य जानकारी क्यो?* *मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहाँ ठेकेदारों और इंजीनियरों के खिलाफ करेंगे सख्त कार्रवाई* सैलाना/रतलाम/भोपाल। रतलाम जिले के सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने विधानसभा सत्र में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री प्रहलाद पटेल से प्रश्न पुछा कि क्या पंचायत मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) जनवरी 2018 से प्रश्न दिनांक तक रतलाम जिला अंतर्गत विकासखंड सैलाना व बाजना की ग्राम पंचायतों में विभिन्न योजनाओं व मदों से ग्राम पंचायतों द्वारा कराए गए सीसी रोड निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण, स्टापडेम निर्माण, पुलिया निर्माण, चबुतरा निर्माण, खेल मैदान निर्माण, स्कूल भवन निर्माण, आंगनवाड़ी भवन निर्माण, बाउंड्रीवाल निर्माण, ग्रेवल रोड निर्माण, सुदूर सड़क निर्माण, श्मशान घाट निर्माण, नाली निर्माण आदि की ग्राम पंचायत वार जानकारी कार्य का नाम, लागत राशि, स्वीकृति दिनांक, पूर्णता/अपूर्णता की स्थिति सहित जानकारी उपलब्ध करावे ? उपरोक्त में से पूर्ण कार्यों में किन-किन कार्यों के पूर्णता प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं? जिन पूर्ण कार्यों के पूर्णता प्रमाण पत्र जारी नहीं किये गए हैं उसके क्या कारण हैं और कब तक पूर्णता प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे? (ख) जनवरी 2018 से प्रश्न दिनांक तक ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग जिला रतलाम अन्तर्गत विकासखंड सैलाना व बाजना में कौन कौन से कार्यों की स्वीकृति दी गई? कार्य का नाम, लागत राशि, स्वीकृति दिनांक, पूर्णता/अपूर्णता की स्थिति सहित सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करावे ? इनमें से अपूर्ण कार्य कब तक पूर्ण करा लिए जाएंगे? अप्रारम्भ कार्य किन कारणों से अप्रारम्भ हैं और कब तक प्रारंभ करा दिए जाएंगे?कितने निर्माण कार्य अधूरे पड़े? विभागीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने करीब 5400 कार्यों की सूची उपलब्ध करवाते हुए जवाब

Comment