बिरहा गायक चंद्रकिशोर पांडेय से खास बातचीत | Birha Gayak | Chandra Kishor Pandey | Interview
बिरहा गायक चंद्रकिशोर पांडेय को बचपन से ही बिरहा के प्रति गहरा लगाव था। मऊ जिले के दुबारी गांव में जन्मे चंद्रकिशोर ने इस लोक संगीत की मधुरता और भावनाओं को जल्दी ही अपने जीवन का हिस्सा बना लिया। उनकी आवाज़ में बिरहा की विशेषता और सांस्कृतिक गहराई झलकती है। उन्होंने सजगता से बिरहा को प्रस्तुत करना बिरहा गायक रामदेव यादव से सीखा।
#birha #birhagayak #interview #purvanchal #mau #chandrakishorpandey