बिरहा गायक सूबेदार यादव से हुई खास बातचीत उन्होंने ने बताया कि गरीबी के कारण वह केवल 9वीं कक्षा तक पढ़ाई कर पाए। उन्होंने चिंता जताई कि आजकल के बिरहा गायक जल्दी प्रसिद्धि के चक्कर में अपनी मर्यादा खो रहे हैं और स्टेज पर साड़ी पहनकर नाच रहे हैं। उनका मानना है कि कला को सम्मान के साथ प्रस्तुत करना चाहिए, ताकि बिरहा संगीत की असली पहचान बनी रहे।
#birha #subedaryadav #birhagayak #interview #lokgeet #purvanchal #latestnews #birha_entertainment #birhagayak #subedar #subedarkabirha
कैमरा मैन- श्याम सुंदर पासवान
एडिटर- रामबिलास यादव, राहुल यादव