MENU

Fun & Interesting

कभी आह लब पे मचल गाइल हिंदी ग़ज़ल by Shambhu Panday #gazal #song

Video Not Working? Fix It Now

कभी आह लब पे मचल गाइल हिंदी ग़ज़ल by Shambhu Panday #gazal #song Maa sharde musical centre MS musical centre Sasaram Original credits:- Movie: non-Film Singer(s): Ghulam Ali Music Director: Lyricist: Rasheed Kamaal Lyrics कभी आह लब पे मचल गई कभी अश्क़ आँख से ढल गये वो तुम्हारे ग़म के चराग़ हैं कभी बुझ गये कभी जल गये मैं ख़याल-ओ-ख़ाब की महफ़िलें न ब-कद्र-ए-शौक़ सजा सका तेरी इक निगाह के साथ ही मेरे सब इरादे बदल गये कभी रंग में कभी रूप में कभी छाँव में कभी धूप में कहीं आफ़ताब-ए-नज़र हैं वो कहीं माहताब में ढल गये जो फ़ना हुये ग़म-ए-इश्क़ में उन्हें ज़िंदगी का न ग़म हुआ जो न अपनी आग में जल सके वो पराई आग में जल गये था उन्हें भी मेरी तरह जुनूँ तो फिर उनमें मुझमें ये फ़र्क़ क्‌यूँ मैं गरिफ़्त-ए-ग़म से न बच सका वो हुदूद-ए-ग़म से निकल गये #trending #viralvideo #gulamali Please like comment 🙏 share subscribe Ms musical centre Gaurakhini Sasaram

Comment