#surdas #ladliradha #kishorkishori #tulsidasdohe #affiliatemotivation #surdos #tulsidaskedohe #dohe #pyariju #altruísmo #kabirdaskedohe #ladliju #learntoearnmoney #libras #radheykrishnaaa #shreeharivansh #tulsidas #surda #oestepaulista #librasbrasil #girdhar #estadodesaopaulo #rahim #ravidas #linguabrasileiradesinais #followind #prudente #badarpur #linguadesinais #culturasurda
नैनपुर सूरदास कुदरत ने बनाया गायक एक स्टोरी नैनपुर नैनपुर के ग्राम अलीपुर में एक कलाकार जो की जन्म से अंधा है एवं गायकी में महारत हासिल है मंडला जिले के नैनपुर तहसील के ग्राम अलीपुर में जन्मा शक्तिमान दास अपनी साइकिल से लगातार नए आयाम तय कर रहा है तथा बड़े बड़े मंदिरों में अपनी कला प्रदर्शित कर चुका है वह अपने गायन से मध्य प्रदेश ही नहीं भारत के अन्य राज्यों में भी अपनी गायन प्रस्तुति लगातार कर रहा है वह मंडला जबलपुर छिंदवाड़ा बैतूल भोपाल होशंगाबाद दिल्ली एवं अनेक स्थानों में वह अपनी कला का प्रदर्शन कर चुका है वह दिल्ली दूरदर्शन और आकाशवाणी में भी अपनी प्रस्तुति दे चुका है सत्यवान भजनों के साथ गजल फिल्मी गीत आल्हा और क्षेत्रीय गानों में मैं उसे महारत हासिल है सत्यवान को आल्हा के साथ सभी चीजें कंठस्थ याद है वह अपनी याददाश्त सही गायकी करता है सत्यवान ने किसी भी प्रकार की कोई शिक्षा कहीं से प्राप्त नहीं की है वह उसे संगीत एवं गाय की कुदरत ने ही दी है वर्तमान में वह अपनी एक बच्ची के साथ अपनी चचेरी बहन के साथ चिरईडोंगरी में रह रहा है वह नैनपुर एवं जिले के आसपास एवं अन्य जिलों में अपने प्रोग्राम देख कर अपनी आजीविका चलाता है वह जन्म से पूर्ण रुप से अंत अंधत्व को प्राप्त है वह अनेक बड़े मंचों में अपनी कला का प्रदर्शन कर चुका है और लगातार अपनी प्रस्तुति देकर समाज को उपकृत कर रहा है। नैनपुर से अनिल जांगड़े की रिपोर्ट