यह पद "गौसिंहा पद पार्टी सालमपुर" द्वारा प्रस्तुत है।
इस पद मे "राजा भर्तहरि" की कथा का वर्णन है,
इसमे बताया गया है कि कैसे राजा भर्तहरि अपनी पत्नी की झूठी बातो मे आकर अपने भाई विक्रम को मौत की सजा देता है और बाद मे जब राजा भर्तहरि को असलियत का पता चलता है तो वो कैसे अपनी गलती का पश्चाताप करते है और कैसे राजा भर्तहरि लोगो के बीच पूजनीय हुए ।