Chandrashekhar Azad की बात पर फिर लगी मुहर, Maha Kumbh में मोनालिसा के साथ गंदी बात, भाई को भी पीटा!
#chandrashekharazad #mahakumbh2025 #yogiadityanath #mayawati
Chandrashekhar Azad vs Maha Kumbh Monalisa :
प्रयागराज महाकुंभ में अपनी झील जैसी खूबसूरत आंखों की वजह से रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बनीं मोनालिसा घोषले के लिए ये लाइमलाइट अब मुसीबत बनती नजर आ रही है.जहां पहले मोनालिसा को लोगों की वजह से कुंभ छोड़कर घर लौटना पड़ा. वहीं अब आरोप है कि उसके परिवार पर हमला हुआ है..मोनालिसा का आरोप है कि कुछ लोग उसके पापा का नाम लेकर उसके पास जबरदस्ती फोटो खिंचवाने आते हैं..मोनालिसा इनकार करती है उससे वो अपनी बातों में बहकाने की कोशिश करते हैं लेकिन तभी उसके पापा वहां पहुंच जाते हैं जिससे सारा सच सामने आ जाता है.. वहीं जब मोनालिसा का भाई उनका विरोध करता है तो पूरा ग्रुप उससे मारपीट करता है..