MENU

Fun & Interesting

Charles Sobhraj: Story of the notorious Bikini Killer (BBC Hindi)

BBC News Hindi 1,454,521 6 years ago
Video Not Working? Fix It Now

चार्ल्स सोभराज छह अप्रैल को वियतनाम में पैदा हुए थे और अब अपराध की दुनिया में वो एक किंवदंती बन चुके हैं. फिलहाल नेपाल की एक जेल में बंद चार्ल्स सोभराज पर भारत, थाईलैंड, नेपाल, तुर्की और ईरान में हत्या के 20 से ज्यादा आरोप लगे. उन्हें सीरियल किलर कहा जाने लगा लेकिन अगस्त 2004 के पहले उन्हें ऐसे किसी मामले में दोषी नहीं ठहराया गया. भेष बदलने में महारथ और युवा महिलाओं की निशाना बनाने की फितरत की वजह से सोभराज के साथ 'द सर्पेंट' और 'बिकनी किलर' जैसे उपनाम भी जुड़ गए. चार्ल्स सोभराज के आपराधिक जीवन पर नज़र डाल रहे हैं रेहान फ़ज़ल.

Comment