Chhattisgarh Maoist attack: Sukma Encounter में 22 जवान शहीद, कैसे नक्सलियों के मांद में फंसे जवान?
Chhattisgarh Maoist attack: Sukma Encounter में 22 जवान शहीद, कैसे नक्सलियों के मांद में फंसे जवान?
बीजापुर सुकमा नक्सली मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए हैं। नक्सल ऑपरेशन के लिए जंगल में 2000 जवानों की टीम गई थी, जिसे हिडमा की बटालियन ने अपनी एंबुश में फंसा लिया। आखिर कहां हुई है चूक, क्या फिर से नक्सली छत्तीसगढ़ के लिए नासूर बनने लगे हैं। इन तमाम सवालों पर शाम पांच बजे हमारे साथ लाइव चर्चा के लिए जुड़िए।
#Chhattisgarh #SukmaEncounter #NBT