Chhattisgarh Mid Day Meal Cook |3000 से ज्यादा रसोइयों ने दिया धरना - सरकार को याद दिलाया वादा |
"Chhattisgarh Mid Day Meal Cook Protest | 3000+ रसोइयों का धरना | सरकार से वेतन वृद्धि की मांग"
3000 से ज्यादा Chhattisgarh Mid Day Meal रसोइयों ने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया है। इन मेहनती रसोइयों का सरकार से वेतन वृद्धि और उनके हक के लिए संघर्ष जारी है। इस वीडियो में देखिए कि कैसे Chhattisgarh Mid Day Meal Cook समाज के इन नायकों ने अपनी आवाज उठाई है। सरकार से किया गया वादा याद दिलाने के लिए जुटे इन रसोइयों की प्रमुख मांगें क्या हैं और उनके अधिकारों के प्रति सरकार का रुख कैसा है।
#chhattisgarh_mid_day_meal_cook #रसोइयोंकाधरना #वेतनवृद्धिकीमांग #mid_day_meal_protest #chhattisgarhnews hhattisgarhNews #middaymil #middaymil_protest #bhilainews #latestnews #thecgkhabar #cmsai #chhattisgarhkhabar #cggoverment #aaj_ki_badi_khanar