इस वीडियो में हम लोग सेमुअल पी हेनटिंगटन द्वारा प्रतिपादित 'सभ्यताओं के संघर्ष ' के सिद्धांत का अध्ययन कर रहे हैं. हेनटिंगटन ने यह अवधारणा प्रतिपादित करने में इसके पूर्व प्रतिपादित अवधारणाओं - 'एंड ऑफ़ आइडियोलॉजी' और 'एंड ऑफ़ हिस्ट्री' की अवधारणाओं को अस्वीकृत किया और भविष्य में वैश्विक राजनीति के संघर्ष का स्वरुप कैसा होगा इसका प्रतिपादन किया है.
मैंने 'एंड ऑफ़ आइडियोलॉजी' और 'एंड ऑफ़ हिस्ट्री' दोनों पर चर्चा की थी. आज 'सभ्यताओं के संघर्ष ' के सिद्धांत' पर चर्चा केन्द्रित है. उन दोनों वीडियो का लिंक दे रहा हूँ -
'एंड ऑफ़ आइडियोलॉजी' - https://youtu.be/GDv5ng-NTHE
'एंड ऑफ़ हिस्ट्री' - https://youtu.be/TVwV1eE0IWE
My New Book - "A Grammar of Professional Politics: Enter Politics, Win Elections"
Shodharthy - शोधार्थी पढ़ें, आगे बढ़ें