Hi
i am rajesh saini welcome to our YouTube channel rajesh zone
-------------------------------------------------------------------------------
About this video
Dant Mata Temple Jamvaramgarh Jaipur
दांत माता का मंदिर मीणाओं के सीहरा राजवंश की कुल देवी का मंदिर है। यह मंदिर जयपुर के जमवा रामगढ़ में स्थित है
दांत माता के मंदिर का निर्माण सीहरा राजवंश के राजा राव सींगोजी ने विक्रम संवत 352 में करवाया था और पूर्व की ओर झांकती हुई मंदिर की सीढ़ियाँ बनवाई थीं।
इसके अलावा ऊंचाई पर होने से आसपास के पांच से सात किलोमीटर दूर परिक्षेत्र के गांव नयाबास, लाली, हीरावाला, मालावाला, धाऊपुरा, मूंडला, रामपुरावास रामगढ़, पापड सहित की ढाणियों से भी नजर आता है। दूर-दराज के क्षेत्रों के श्रद्धालु दांत माता मंदिर को मानते हैं माता के दर्शनों के मंदिर तक सैकड़ों सीढिय़ां चढ़कर जाना पड़ता है। नवरात्रों में माता के दर्शनों को श्रद्धालु रोज आते है चैत्र नवरात्रा अष्टमी को बढ़ा मेला भरता है। श्रद्धालु कुलदेवी को मेले के दिन पुआ पापड़ी का भोग लगाते है मंदिर के नीचे तलहटी में मीणा शासक राव मेदा की मूर्ति लगी हुई है।
मंदिर का इतिहास जमवारामगढ़ का प्राचीन नाम मांच नगर था। मांच नगर पर सीरा गोत्र के मीणा शासकों का राज्य था। मांच नगर की आराध्य कुल देवी दांत माता है। मान्यता है कि मांच नगर पर सीरा गोत्र के मीणा शासकों ने कुलदेवी दांत माता के आशीर्वाद से पच्चीस पीढ़ी 795 वर्ष तक राज्य किया था। दांत माता सत्रह सौ वर्ष पहले पहाड़ी की तलहटी में स्वर्ण रथ के साथ प्रकट हुई थीं।
बताया जाता है कि माता के रथ से गुजरते समय गंवालों ने देख लिया था। गंवालों के देखते ही दांत माता पहाड़ी की तलहटी में रथ सहित विराजमान हो गईं। मान्यता है कि सच्ची श्रद्धा से माताजी की पूजा अर्चना करने पर मनोकामना पूरी होती है। दांत माता प्राचीन मांच वतर्मान जमवारामगढ़ के सभी समाजों व सीरा गोत्र के मीणों की कुलदेवी हैं।
----------------------------------------------------------------------------------
our social links
RAJESH ZONE: YOUTUBE
https://www.youtube.com/channel/UCrDtKD9-7uRrqjMiFLRog5A
Facebook page.
https://www.facebook.com/rajeshzone7/
Twitter account.. https://twitter.com/Rajeshzone77?s=09
Instagram. https://www.instagram.com/rajesh_zone/?hl=hi
----------------------------------------------------------------------------------
#Rajeshzone #Rajasthan
#Vlogs
#Tour
#Travellers
#AllRajasthaniYatra
#SoloTraveller