Day-123 | आज की यात्रा अद्भुत मार्ग से | चंदनघाट ( टेढ़ी संगम ) से ठाड़ पाथर | Narmada parikrnarma | Simple Marg
मात श्री नर्मदे हर... 🙏🙏🙏 नमस्कार.. प्रणाम.
दोस्तों मेरा नाम विरेंद्र सिँह राठौड़ है, मै गुजरात के आनंद ज़िल्ले का रहने वाला हु.
और आप सभी के आशीर्वाद और माँ नर्मदा की असीम कृपा से पतित पावनी माँ नर्मदा की परिक्रमा का मुझे दूसरा अवसर प्राप्त हुआ है...
पिछली परिक्रमा मे कुछ त्रुटिया हुई थी...शायद उन त्रुटियों को सुधारने का दुबारा से अवसर प्राप्त हुआ है.
नदियों मे ज्येष्ठ नर्मदा नदी की पैदल परिक्रमा तकरीबन 3500 km की होती है... यह एक आध्यात्मिक एवं धार्मिक यात्रा है जो मध्य्प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात राज्य से होती हुई पूर्ण होती है.
इस बिच परिक्रमा वासी को ग्रामीण, शहरी मार्ग के साथ साथ...अति दुर्गम पहाडो और वन्य प्राणियों से भरे हुए घने जंगलो ( शुलपानी झाड़ी, लक्कड़कोट का जंगल, मंडला महाअरण्य ) से होते हुए गुजरना पड़ता है.
सम्पूर्ण यात्रा मार्ग असंख्य पौराणिक तीर्थ दर्शनों के साथ-साथ प्राकृतिक सौंदर्य और रोमांच से परिपूर्ण होता है... मेरे साथ साथ आप भी इस परम् पुण्यशाली परिक्रमा यात्रा का विडियो के माध्यम से आनंद प्राप्त करे..
शारीरिक रूप से मै तो मैया की परिक्रमा करूंगा ही साथ ही मेरे साथ साथ आप सभी भी सिंपल मार्ग चैंनल के जरिये मानसिक रूप से परिक्रमा का आनंद उठाओँगे उसका मुझे हर्ष और पसंन्नता है...
उम्मीद करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको पसंद आयेंगा.. अगर विडियो पसंद आये तो मुझे प्रोत्साहित करने हेतु विडियो को लाइक जरूर करे.
साथ ही कमेंट बॉक्स मे अपनी राय अवश्य दे अथवा नर्मदे हर अवश्य लिखें... जिससे आपका और मेरा नाम जप होता रहे...चाहे तो विडियो को शेयर कर आगे पहुंचाकर सनातन धर्म के प्रचार का पुण्य कार्य भी कर सकते है...
मैंने मेरी अल्प बुद्धि और सिमित क्षमता के अनुसार कार्य किया, अब इससे आगे का कार्यभार आपको सौपता हु... नर्मदे हर 🙏🙏🙏
यदि आप चैनल पर नए है तो चैनल को SUBSCRIBE कर 🔔 आइकॉन जरूर दबाये.. ताकी आनेवाले विडियो का नोटिफिकेशन आपको मिलता रहे...धन्यवाद
हमारे चैनल को SUBSCRIBE करने के लिए यहां पर क्लिक करे :-
https://www.youtube.com/@SIMPLEMARG
मेरे दूसरे व्लॉग चैनल ग्रामीण गुजरात को भी SUBSCRIBE करके अपना प्यार और सहयोग प्रदान करे..इस चैंनल पर आपको मेरे प्रशनल ग्रामीण जीवन से जुड़े vlog देखने को मिलेंगे...
https://www.youtube.com/@GRAMINGUJARAT
#narmadaparikramamarg #travel #hindi #narmada #narmadaparikrama #narmadaparikramaanubhav #narmdaparikrama #simplemarg #travelvlog